एवीएन के विद्यार्थी, राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस के लिए चयनित .....
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 11 नवम्बर :
ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने हिमकोस्ट शिमला और शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना लोहा मनवाया ,
ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार जिला स्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में विभिन्न स्परधाओं में उनके मेधावी विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा ,कुल पांच स्परधाओं में से तीन में विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीते ,विज्ञान नारा लेखन में साधना शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जबकि गणित ओलिंमपियाड में मन्नत सभरवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया ,इसी प्रकार विज्ञान एकांकी 'पारम्परिक ज्ञान आधुनिक विज्ञान'में पवन ,यशराज ,कृष ,स्वास्तिक ,ब्रिजेश और आकाश के ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,स्लोगन और गणित ओलिपियाड में साधना और मन्नत राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कग्रेस के लिए चयनित हुए हैं
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके गाइड अध्यापक अर्जुन सिंह समेत सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों की अपनी शुभकामनायें प्रदान की ...