एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करीब चार दर्जन एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ पर  मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करीब चार दर्जन एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ पर डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
कमांडिंग ऑफिसर राजीव शर्मा ने बताया कि एनसीसी की 75वी वर्षगांठ मनाई जा रही है। उसी कड़ी में  मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर एनसीसी कैडेट्स में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में क्रेडिट सेवा रक्तदान करने के लिए पहुंचे हैं। 
इन कैडेट्स में से स्वास्थ्य मानकों के अनुसार 40 कैडेट्स को रक्तदान के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान माना जाता है इसी को देखते हुए कैडेट्स ने आज रक्तदान किया।
पहली बार रक्तदान कर NCC कैडेट्स ने खुशी जताई है। कैडेट्स का कहना है कि युवा वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी के अनमोल जीवन को बचाने में सहयोग दिया जा सके। गाइडलाइन के मुताबिक युवा वर्ग में चार बार जबकि युवतियां वर्ष में 3 बार रक्तदान कर सकती हैं।