अक्स न्यूज लाइन शिमला 10 अक्टूबर :
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सभी को आगे आने की आवश्यकता ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। यह बात आज यहाँ अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से लिंगानुपात में सुधार लाना है जिसके फलस्वरूप आज जिला के लिंगानुपात में और सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी।
अभिषेक वर्मा ने कहा कि देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन हैं जो हम सभी के लिए एक गर्व का विषय है। आज बेटियां खुद को बेहतर करने के साथ साथ सामाजिक सुधार कार्यों में भी आगे आ रही है। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को समर्पण भाव के साथ आगे बढ़ने का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ संवाद अत्यंत आवश्यक है ताकि उनकी समस्याओं से सभी अध्यापक अवगत हो सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलाई तथा हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत छोटी बच्ची अनाया को एक पौधा भेंट किया। इस दौरान छोटी बच्ची परीषा राणा का केक काटकर जन्मदिन मनाया। इसके साथ-साथ मोनू की गोद भराई भी की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों तथा स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राएं हर्षिता, निमिषा एवं रिया चौहान ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार साँझा किये।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इन बच्चों को किया सम्मानित
इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन का आयोजन किया गया। स्कूली छात्रों द्वारा लगभग 50 पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। अतिरिक्त उपायुक्त ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा श्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जिसमे पाठशाला के छात्र सोनिका, आँचल, मोनिका, शिल्पा, एंजेल ठाकुर, कृष्ण भंडारी, आर्यन, विनय गिल एवं अक्षर को सम्मानित किया। वही सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ममता पॉल ने कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य अतिथि के समक्ष रखी तथा सभी अतिथियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल का जिम्मा उन्हें दिया गया है। उन्होंने स्कूल की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमे सभी बच्चों का एचबी टेस्ट किया गया। कार्यक्रम से पूर्व परिसर में कन्या पूजन का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल एसी कीमटा, चिकित्सा अधिकारी अन्नाडेल मधु, सीओ अशोक तोमर सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।