240 नशीले कैप्सूल बरामद, तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 01अप्रैल :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक रिहायशी मकान में दबिश देकर वहाँ से 240 नशीले कैप्सूल बरामद किये है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि टीम ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र स्व नैन सिंह निवासी गांव डांडीवाला डाक खाना पुरूवाला के रिहायशी मकान से 240 नशीले कैप्सूल पकडे है। आरोपी के खिलाफ इंडोपी एक्ट में पुरूवाला पुलिस।स्टेशन मे मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।