एक रुपये के नब्बे रुपये ले जाओ.. पुलिस को देख सट्टा लगाने वाले हुए फ़रार आवाज लगाने वाला धरा...

एक रुपये के नब्बे रुपये ले जाओ.. पुलिस को देख सट्टा लगाने वाले हुए फ़रार आवाज लगाने वाला धरा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 जुलाई  :
 

कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में सट्टा बाजार चलानेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन जारी है । इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि त्रिलोक पुर रोड पर मछ्ली मार्किट के नजदीक सट्टा चल रहा है । एक व्यक्ति सारे आम आवाज लगा कर एक रुपये के नब्बे रुपये ले जाओ.. का लालच देकर लोगों को बुला रहा है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को देख सट्टा लगाने वाले फ़रार हो गये इसी बीच सट्टे के लिए आवाज लगाने वाला आरोपी भी भागने लगा लेकिन पुलिस उसको मौके पर ही दबोच लिया।
एसपी ने बताया कि सिरमौर पुलिस द्वारा सटोरियों की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस थाना कालाआम पुलिस ने मच्छली मारकीट त्रिलोकपुर सड़क के दाहिनी तरफ एक व्यक्ति सडक किनारे आवाजें लगाकर 01 रु0 के 90 रु0 ले जाओ लालच देकर आम लोगों को दड़ा-सट्टा लगाने के लिए लालच दे रहा था ।

जिसके पास लोग इकट्ठा हो रहे थे । पुलिस को आता देखकर वहां मौजूद लोग मौका से भाग गये तथा सट्टा खिलाने वाला व्यक्ति भी मौका से भागने लगा परन्तु जिसे पुलिस टीम द्वारा मौका पर ही  काबू किया गया। 

एसपी ने बताया कि पूछने पर आरोपी में अपना नाम सुनील कुमार पुत्र श्री मोहन लाल निवासी दुर्गा कालौनी कालाआम्ब डा0 हमीदपुर त0 नारायणगढ़ जिला अम्बाला हरियाणा बतलाया । तालशी के दौरान  आरोपी की जेब से 1,020/ रुपये की करंसी भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ के  सरेआम सड़क पर दड़ा सट्टा लगाने के लिये पुलिस थाना कालाअम्ब  में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।