ए वी एन के दो विद्यार्थियों को दसवीं की बोर्ड परिक्षा में प्रदेश मैरिट सूचि में मिला स्थान ...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 16 मई :
ए.वी एन.सीनियर सैकैंडरी स्कूल नाहन की दो होनहार छात्राओं को हि प्र शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूचि में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है ,विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय की गौरवमयी परम्परा को कायम रखते हुए बोर्ड परिक्षा में उनके विद्यालय ने प्रदेश और जिला सिरमौर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किता है , उनके विद्यालय की दो मेधावी छात्राओं मन्नत सभरवाल और अदिति राणा ने 98.3 फीसदी अंक लेकर प्रदेश की योग्यता सूचि में नौवा स्थान प्राप्त किया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश में जिला सिरमौर का नाम रोशन करने वाली दोनों छात्रायें पढ़ने के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी हमेशा से अब्बल रही हैँ ,
इस बोर्ड परिक्षा में विद्यालय के 26 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये जबकि विद्यालय के 65 बच्चों ने 75 फीसदी से अधिक अंक लेकर विद्यालय का मान बढाया , बोर्ड परिक्षा मेँ बैठे कुल 93 विद्यार्थियों में से 87 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए
स्कूल में 95 से अधिक अंक लेने वाले होनहार विद्यार्थियों में बोर्ड टॉपर मन्नत सभरवाल और आदिति राणा के अलावा सिमरन ने 97.4, सनीग्धा ने भी 97.4, आरोही ने 97.3,तोशिका ने भी 97.3 फीसदी अंक ,इशिका ने 97.0 स्नेहा ने 97.0,पायल ने 95.6,सविता ने 95.3,अंकित ने भी 95.3, मिमांषा ,दिव्यान्शी और अमन कुमार ने 95 प्रतिशत अंक ,आकृति ने 94.3, अनंत परमार ने 94.0,तुषार ठाकुर इशिका वर्मा ,कनक ने 94.0, अनन्या शर्मा ,और आदिति चौहान ने 93.0 फीसदी अंक ,अनुष्का ने 92.3, अक्षत ठाकुर ने 91.3, और अंशिका ,चेतन और उपासना ने 90 फीसदी अंक अर्जित करके अपने विद्यालय और ज़िले का नाम रोशन किया , इसके अलावा गणित ,अंग्रेजी और कंपयूटर साइंस में कुल 22 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक भी प्राप्त किये ,
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने सभी विद्यार्थियों ,अध्यापकों और अभिभावकों को अपनी बधाई भी प्रेषित की .