अक्स न्यूज लाइन मंडी, 1 अक्तूबर :
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस आज यहां वरिष्ठ नागरिक भवन (मांडव चैरिटेबल ट्रस्ट), मंडी में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव, ज्ञान और मार्गदर्शन से ही समाज सही दिशा में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आई आपदा के समय वरिष्ठ नागरिकों ने आगे आकर प्रभावित परिवारों को राशन, आर्थिक सहयोग और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाकर सराहनीय योगदान दिया है। उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों द्वारा थुनाग, बालीचौकी, सुंदरनगर और करसोग सहित विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में किए गए निरंतर प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी समीर ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एम.एल. शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अवस्थी, जिला अध्यक्ष रणपत सिंह राणा, जिला सचिव तेज सिंह, जिला सलाहकार कुलदीप गुलेरिया सहित ट्रस्ट एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी की ओर से विभिन्न खण्डों, जिला एवं प्रदेश की 19 इकाइयों से वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन में सराहनीय योगदान देने वाले 19 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।