उच्च पाठशाला तारापुर चासी में अंडर-14 छात्र एवं छात्राओं की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

उच्च पाठशाला तारापुर चासी में अंडर-14 छात्र एवं छात्राओं की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  19 अप्रैल :  
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला में शिक्षा खंड सुरला की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित अंडर-14 छात्र एवं छात्राओं की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर गहन चर्चा हुई। खंड परियोजना अधिकारी राजीव सैनी ने इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करना था। इस दौरान, प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियों का वितरण और आवश्यक व्यवस्थाओं की रूपरेखा विस्तार से तय की गई। आयोजन के संचालन हेतु सर्व सम्मति से राजकीय उच्च पाठशाला तारापुर चासी को नामित किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी स्कूल के मुख्य शिक्षक प्यारे लाल को उनकी सहमति के बाद सौंपी गई। 

इस अवसर पर सुरला खंड के खेल प्रभारी प्रेमचंद, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान विक्रम चौहान और उप प्रधान आकाश कुमार गौड़ विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में शिक्षा खंड सुरला के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, मुख्य शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों और डीपीई सहित लगभग 30 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक में खेल आयोजन को निष्पक्ष, सुव्यवस्थित और सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैनवाला के प्रधानाचार्य अयूब खान ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों और अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने बैठक को सफल बताते हुए आगामी टूर्नामेंट की तैयारियों में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट से संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएंगी।