सनसनी:पांवटा में लिव-इन महिला पार्टनर का मर्डर, आरोपी हिरासत
अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 नवंबर :
पांवटा साहिब के देवी नगर में बीती रात एक सनसनीखेज मामले एक 45 साल की महिला का उसी के पार्टनर द्वारा मर्डर कर दिये जाने का खुलासा पुलिस ने किया है। महिला की लाश कमरे में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से आरोपी को दबोच लिया है। महिला की लाश को कब्जे में लेने से पहले पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिला पुरुष 15 साल से लिव इन पार्टनर की तरह देवी नगर में एक किराये के मकान में रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार हत्या का शिकार बनी महिला की शिनाख्त 45 वर्षीय माला देवी निवासी उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है। महिला की लाश उसी कमरे से बरामद हुई है जहाँ वो अपने पार्टनर के साथ रहती थी। शुरुआती जांच में पता चला किहै कि माला देवी के पति की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो गई थी, जिसके बाद वह शीशपाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि यह जोड़ा अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था। औऱ दोनों ही नशे के आदी भी थे ऐसी जानकारी भी मिली है।
एस.पी. नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच से मालूम हुआ है कि दोनों के लिव-इन में रहने थे । एसपी ने बताया कि दोनों विवाहित थे य लिव-इन पार्टनर की तरह रह रहे थे इसका खुलासा मृतिका के परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।



