हॉकी, जूडो, वालीबाल और कुश्ती खेलों के ट्रायल 7 और 8 को इंदिरा स्टेडियम ऊना में

आयु सीमा, शारीरिक मापदंड और सुविधाएं
विवेक भाटिया ने बताया कि इन ट्रायल में भाग लेने के लिए 13 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी की ऊंचाई 158 सेंटीमीटर और वजन 43 किलोग्राम, 14 वर्षीय खिलाड़ी की ऊंचाई 164 सेंटीमीटर और वजन 49 किलोग्राम तथा 15 वर्षीय खिलाड़ी की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और वजन 50 किलोग्राम होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि संबंधित खेलों में राज्य, राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व स्कूली स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी न्यूनतम शारीरिक मापदंड न पूरे करने पर भी चयन प्रक्रिया में प्रविष्टि के लिए सुपात्र होंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए वरीयता 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को दी जाएगी। चयनित किए गए खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा, बीमा, ख्ेल किट, खेल सामान व आधुनिक ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वे अपनी पढ़ाई किसी भी स्थानीय स्कूल या कॉलेज से जारी रख सकते हैं।
योग्यता
विवेक भाटिया ने बताया कि स्कूली खेल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन तथा उदीयमान खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। संबंधित आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने शैक्षणिक, आयु प्रमाण पत्र एवं खेल उपलब्धियों के मूल प्रमाण पत्रों का एक सैट सत्यापित फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट फोटो सहित ट्रायल में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को कोई भी टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।
विवेक भाटिया ने प्रदेश के सभी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रस्तावित खेल छात्रावास ऊना में सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए ट्रायल की सूचना का अपने-अपने जिला में व्यापाक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी ट्रायल में भाग ले सकें। साथ ही जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ऊना को निर्धारित ट्रायल के लिए समस्त तैयारियों और ट्रायल के लिए नियुक्त ऑफिशियल के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।