इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी 18 जनवरी को..... - कराधान विभाग हाईकोर्ट के नीलामी आदेशों को अमलीजामा पहनाने में जुटा

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी 18 जनवरी को.....  - कराधान विभाग हाईकोर्ट के नीलामी आदेशों को अमलीजामा पहनाने में जुटा

 नाहन,16 जनवरी  : 6000 करोड़ के महाघोटाले में बहुचर्चित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी से करीब 4300 करोड़ क ी टैक्स वसूली को लेकर कराधान विभाग हाईकोर्ट के नीलामी आदेशों को अमलीजामा पहनाने में जुटा है। जिला सिरमौर के पांवटा ब्लॉक में गांव जगतपुर में स्थित कंपनी के विशाल परिसर की नीलामी हाईकोर्ट के आदेशों पर 18 जनवरी को होगी।  राज्य के कराधान विभाग ने  नीलामी क ो रि ार्ड तैयार कर लिया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इंडियन टेक्नोमेक कंपनी परिसर को खरीदने के इरादे से बोलीदाता परिसर की ओर रूख क र रहे हैं। विभाग ने कंपनी परिसर की नीलामी का रिजर्व प्राइज165 करोड़ रुपये रखा है। कंपनी विशाल परिसर 265 बीघा भूमि पर फैला है।  गौरतलब है कि पिछले करीब तीन सालों से नीलामी आयोजित हुई हर बार तकनीकी कारणों व कानूनी दांवपेच के चलते  नीलामी सिरे नही चढ सकी। एक बार फिर हाईकोर्ट के आदेशों पर नीलामी होने जा रही है। वर्ष 2014 में इंडियन टेक्नोमैक कंपनी में 2175 करोड़ के वेट चोरी के  मामले खूलासा हुआ था। विभाग के अनुसार वेट चोरी का मामला 2008 से 2014 तक के बीच है।
- 2175 करोड़ रुपये के  वेट चोरी के मामला 2014 में राज्य कर एवं पत्ति आबकारी विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने पकड़ा था। टैक्स वसूली के लिए 18 जनवरी  ो कंपनी परिसरद की नीलामी हो रही है। हाईक ोर्ट  के आदेशों पर यह कारवाई जारी है।
-जी.डी. ठाकुर,नोडल अफ सर एवं ज्वांइट कमीशनर राज्य कराधान विभाग