नाहन :अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में इंग्लिश कोर विषय पर दो दिवसीय सीबीएसई क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न

नाहन :अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में इंग्लिश कोर विषय पर दो दिवसीय सीबीएसई क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 दिसम्बर : 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन में इंग्लिश कोर विषय पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम (Capacity Building Programme – CBP) का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन 13 तथा 14 दिसंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई, जिससे वातावरण में ज्ञान, सकारात्मकता एवं शैक्षणिक गरिमा का संचार हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविंदर साहनी ने रिसोर्स पर्सन श्री सुरेंद्र कुमार एवं श्रीमती छवि गोयल का पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप आधुनिक, विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाना तथा उनकी विषयगत एवं व्यावसायिक दक्षता को और अधिक प्रभावी बनाना था। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ-साथ नारायणगढ़ क्षेत्र के शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स पर्सन श्री सुरेंद्र कुमार एवं श्रीमती छवि गोयल द्वारा किया गया। उन्होंने प्रभावी शिक्षण रणनीतियों, मूल्यांकन तकनीकों, लेसन प्लानिंग तथा कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक, व्यावहारिक एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। सत्रों के दौरान समूह चर्चा, रचनात्मक गतिविधियाँ एवं व्यावहारिक अभ्यास भी कराए गए, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सहभागितापूर्ण रहा।

विद्यालय की निदेशक एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविंदर साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के क्षमता संवर्धन कार्यक्रम शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं तथा इससे शिक्षण गुणवत्ता में निरंतर सुधार संभव होता है। उन्होंने रिसोर्स पर्सन के बहुमूल्य योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।

विद्यालय के चैयरमेन श्री अनिल जैन एवं महासचिव श्री सचिन जैन ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को समसामयिक शिक्षण आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

यह दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।