प्रदेश भर में अव्वल रहे आईटीआई हमीरपुर की शिपाली और अभिषेक ठाकुर

शिपाली शर्मा को 5100 रुपये की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अभिषेक ठाकुर को 21 हजार रुपये की नकद राशि, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने दोनों प्रशिक्षणार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनकी मेहनत एवं समर्पण की सराहना की तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने संस्थान के अन्य सभी प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी कड़ी मेहनत कर संस्थान एवं जिले का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्य ने संबंधित ट्रेड की अनुदेशिका सुनीता देवी, मंजू लता शर्मा सहित संस्थान के अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को भी इस सफलता पर बधाई दी।