अवैध नशे के धंधे में हिरासत में बाप,बेटा व पौत्र 7 दिन के पुलिस रिमांड में, जांच बारे डीएसपी की अगुवाई में एसआईटी बनी
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --16 जुलाई
अदालत ने शहर की बल्मीकि बस्ती में अवैध नशे के धंधे में शामिल नशीले पदार्थों की खेप व लाखों की करंसी के साथ बीते दिन हिरासत में लिए एक ही परिवार के तीन सदस्यों बाप-बेटा व पौत्र को 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस विभाग ने डीएसपी नाहन के अगुवाई में एसआईटी का गठन भी कर दिया है। एसआईटी इस मामले में जांच करेगी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया था।
जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि बल्मीकि बस्ती पुलिस ने बीते दिन पिता प्रेम चंद उसके बेटे सागर व पौते संग्राम उर्फ अंशुल को हिरासत में लिया था। एक सफल ऑपरेशन में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 336 नशीले कैप्सूल 159.80 ग्राम चरस. 38.10 ग्राम अफीम तथा 23.34 ग्राम हेरोइन की खेप व 24.40 लाख रूपये की करंसी बरामद की थी।
एएसपी ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी कि आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आते थे और इसे कहां बेचते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की संपत्ति को लेकर भी जांच की जाएगी आरोपियों द्वारा नाहन के अलावा कहां संपत्ति बनाई गई है।