अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 13 जून :
कुल्लू कान्वेंट स्कूल के अलंकरण समारोह में नवनिर्वाचित छात्र परिषद् का औपचारिक प्रवेश हुआ। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जो अज्ञानता को दूर करने का प्रतीक है। स्कूल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार द्वारा मंच पर चारो सदनों और छ : क्लबों के कप्तानों , उप कप्तानों नवगठित कार्यकारिणी समिति को बैज और सैशे से अलंकृत किया जूनियर विंग से वाईस कप्तान पर्णिता , कैरवी , रिजुल और चेतन आदि चुने गए | सीनियर विंग से वैभवी , जीशान्त , जागृति और हिमानी बने | हाउस कप्तान (जूनियर विंग ) से रविंदर ,,भव्यश्री, मुस्कान और आर्या ,सीनियर विंग से शिविका, सान्वी, श्रेया,हिमानी आदि चुने गए। इको क्लब में आरव ,रिद्धि प्रेजिडेंट और शिवेन ,आकांक्षा वाईस प्रेजिडेंट चुने गए.साइंस क्लब प्रेजिडेंट अमीषा,यामिनी और वाईस प्रेजिडेंट समृति चुने गए.,स्पोर्ट्स क्लब प्रेजिडेंट मानविक और वाईस प्रेजिडेंट पार्थ चुने गए | स्पोर्ट्स क्लब प्रेजिडेंट सीनियर विंग से सोनम वांगचुक , आँचल और स्पोर्ट्स क्लब वाईस प्रेजिडेंट तबसुम और युद्धवीर चुने गए | योग क्लब प्रेजिडेंट जूनियर विंग कोविद और हितेश चुने , योगा क्लब प्रेजिडेंट सीनियर विंग मान्यता और वनमयी चुने गए लिटरेरी क्लब जूनियर प्रेजिडेंट और वाईस प्रेजिडेंट विंग प्रांजल और विहान चुने गए और सीनियर विंग से निहिता और शिवांगी चुने | कल्चरल क्लब प्रेजिडेंट जूनियर विंग से अन्वेषा और वाईस प्रेजिडेंट निशा चुने गए | कल्चरल क्लब प्रेजिडेंट और वाईस प्रेजिडेंट जूनियर विंग विभोर और गुरजोत चुने गए | क्लास प्रिफेक्ट्स एक्वा हाउस सैजल और पूर्वांशी , टेरा हाउस तंज़ील और शिवांश , इग्निस हाउस जहान्वी और अनुराग और वेंट्स हाउस अक्षत और कीर्ति चुने गए |
डिप्टी हेड बॉय अभय राज और डिप्टी हेड गर्ल करुणा को चुना गया | हेड बॉय और हेड गर्ल जूनियर विंग आर्यांश और आरुषि तथा हेड बॉय सीनियर विंग सक्षम और ओजस्वी को चुना गया | स्कूल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार ने छात्र परिषद को शपथ दिलाई | छात्र परिषद ने निष्ठा , समर्पण और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली |
स्कूल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार ने एक प्रेरक भाषण के साथ छात्रों को सम्बोधित किया और सकारात्मक रूप से स्कूल के माहौल को बढ़ावा देने में छात्र परिषद की भूमिका से अवगत करवाते हुए अपने साथियों के लिए रोल मॉडल बनने के लिए प्रोत्साहित किया और भाषण समाप्ति के बाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया |