अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 नवंबर :
अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय, नाहन में राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को लोकतांत्रिक भावना और देशभक्ति से भर दिया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने संविधान निर्माण, डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान तथा नागरिकों के मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति दी। जिसमें प्रश्नोत्तरी तथा भाषण विशेष आकर्षण का केंद्र रही
कक्षा 12वीं के छात्र धीरज तथा कक्षा 11वीं की छात्रा तनिष्का ने विद्यार्थियों को संविधान में निहित कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कक्षा 12 वीं की छात्रा अन्वी ने शानदार प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सबका ज्ञानवर्धन किया। कक्षा 11वीं की छात्रा आफ़रीन ने स्वरचित कविता संविधान नामक शीर्षक से प्रस्तुत की जिसकी सभी ने प्रशंसा की। कक्षा 12 वीं कला संकाय के छात्र आदित्य शर्मा ने प्रभावशाली व प्रेरणादायक भाषण दिया जिससे वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
निदेशक एवं प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि संविधान दिवस भारतीय लोकतंत्र की आत्मा को समझने का अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता और न्याय—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन और सचिव सचिन जैन ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भारतीय संविधान राष्ट्र की एकता, प्रगतिशीलता और लोकतांत्रिक मूल्यों का मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी का दायित्व है कि वह अपने अधिकारों के साथ–साथ कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले जागरूक नागरिक बनें। दोनों ने यह भी कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, एकता और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ के साथ हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में लोकतांत्रिक मूल्यों, समरसता और राष्ट्रीय गौरव का वातावरण छाया रहा।