शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए करें संयुक्त कार्यवाही- अपूर्व देवगन
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसे अवैध शराब की तस्करी या नकली शराब की जानकारी हो वह 18001808062 पर जानकारी दे सकते है। उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग को नाके लगाकर अवैध तस्करी रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया आबकारी विभाग के सहयोग के लिए एसडीएम, तहसीलदार और डीएसपी को पुलिस निरीक्षक के साथ शराब के दुकानों का निरीक्षण करने को अधिकृत किया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को नियमित तौर शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के आदेश दिए।
बैठक का संचालन सदस्य सचिव एवं उप आयुक्त राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क वरूण कटोच ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिछले वर्ष 359 मामले रजिस्टर किए हैं। अंग्रेजी शराब 5315 लीटर, देशी 17580 लीटर और लाहन 395 लीटर पकड़ी गई है। आबकारी विभाग ने इस दौरान 100 मामले दर्ज करके 10000 लीटर शराब पकड़ी है।
बैठक में एडीसी रोहित राठौर, डीएसपी(पी) रशमी शर्मा, सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी, पवन कुमार ड्रग निरीक्षक, सहायक आयुक्त आबकारी उपस्थित रहे वहीं तमाम उपमंडलाधिकारी और एसडीपीओ ऑनलाइन मौजूद रहे।