जनता की जेब पर कांग्रेस सरकार डाल रही डाका: अनुराग सिंह ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन 8 मई हिमाचल प्रदेश:
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा बस के किराए में भारी बढ़ोत्तरी को जनविरोधी कदम करार देते हुए इसे जनता की जेब पर सरकार द्वारा डाका डालने वाला फ़ैसला बताया है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल में कांग्रेस सरकार आए दिन जनता विरोधी फ़ैसले ले रही है। आज हिमाचल में कांग्रेस सरकार की कार्यशैली कुशासन का पर्याय बन चुका है। हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम किराये के बाद आम किराए में भारी बढ़ोतरी कर कांग्रेस सरकार ने जनता को बड़ा झटका देने का काम किया है। हिमाचल सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों का 15 फीसदी मनमाना किराया बढ़ाया जाना दिखाता है कि इन्हें जनता की फ़िक्र नहीं है। साधारण बस में मैदानी सड़कों पर अब 1 रुपये 60 पैसे प्रतिकिमी व पहाड़ियों इलाकों की सड़कों पर 2 रुपये 50 पैसे प्रति किमी, डीलक्स बस सेवा में मैदानों में सड़कों में 1 रुपये 95 पैसे व पहाड़ी इलाकों में 3 रुपये 10 पैसे प्रति किमी, एसी/सुपर लक्जरी बसों मैदान की सड़कों पर 3 रुपये 90 पैसे और पहाड़ी सड़कों पर 5 रुपये 20 पैसे की भारी बढ़ोतरी का निर्णय हिमाचल की जनता के जेब पर डाका डालने जैसा है”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “हिमाचल के इतिहास की ये सबसे निकम्मी सरकार है जिसने प्रदेश के हर वर्ग को सिर्फ़ ठगने और जनता पर महंगाई कि बोझ डालने का काम किया है। कांग्रेस राज में हिमाचल में महंगाई की मार से जनता बेहाल है मगर सरकार अपनी नाकामियों का जश्न मनाने में व्यस्त है। पहले पेट्रोल, डीजल, सीमेंट व अब बस किराए में बढ़ोत्तरी र्फ़ हिमाचलवासियों के साथ धोखा है। आम जनता ज़रूरी चीजों के बढ़ते दामों से परेशान है लेकिन इन बढ़ौतरी को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है। हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले 10 गारण्टियाँ दीं थीं, आज इतना समय बीत गया मगर इनकी भी गारंटी पूरी नहीं हुई। कांग्रेस राज में हिमाचल की हालत तो ये हो गई है कि आज मुफ़्त बिजली का वादा करके उसपे सेस, मुफ़्त पानी का वादा करके उसपे चार्ज लगाकर वसूली सरकार ने हिमाचल की जनता को छलने का काम किया है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के समय प्रदेश की जनता से झूठे वादे और झूठी गारंटियाँ देकर सरकार बनाई थी। हिमाचल की माताएं बहनें अभी भी अपने ₹1500 प्रति महीने का इंतजार कर रही हैं। हिमाचल के किसान अभी तक दो रुपए प्रति किलो गोबर और ₹100 प्रति लीटर दूध खरीदे जाने का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के युवा अपनी 5 लाख नौकरियां का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के परिवार 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश का ये इंतज़ार तो ख़त्म नहीं हुआ उल्टा इन्होंने प्रदेश को भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबा दिया है”