अधूरे पड़े मंडेरवा पुल को लेकर..... विक्रम बाग़ पंचायत के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा, लगाया धरना,पीडब्ल्यूडी के एससी से हुए तीखे सवाल.

अधूरे पड़े मंडेरवा पुल को लेकर..... विक्रम बाग़ पंचायत के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा, लगाया धरना,पीडब्ल्यूडी के एससी से हुए तीखे सवाल.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  03अप्रैल  :  

विधानसभा क्षेत्र की विक्रम बाग़ पंचायत के ग्रामीणों का आज मंडे रवा के पिछले अढ़ाई साल से अधूरे पड़े पुल को लेकर सब्र का बांध टूट गया। कांगेस सरकार व पीडब्ल्यूडी के अफसरों को लगातार की जा रही अनदेखी से गुस्साए लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने कई घन्टे धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के एससी के गोलमोल व तकनीकी जवाबों से खफा हुए ग्रामीणों ने इनको खरी खोटी सुनाई।
 प्रदर्शनकारी अड़े रहे , महिलाओं ने कहा कि वो यहीं डटी रहेगी, औऱ अफसरों को यहां से नहीं जाने देंगी। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक बीजेपी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मोर्चा संभाला, एससी को सवाल जवाब के दौरान तीखी तेवर दिखाए।
 आखिर कार पीडब्ल्यूडी के एससी को यह ऐलान करना पड़ा कि 20 अप्रैल से पुल का काम शुरु होगा और एक महीने में बाद जनता के लिए पुल खोल दिया जायेगा।

इस अवसर पर बिंदल ने कहा की नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत विक्रमबाग पंचायत के गांव मण्डेरवा में भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत करीब 18 करोड़ से निर्मित हो रहे पुल का 10 प्रतिशत निर्माण कार्य अभी तक पूरा न होने से क्षेत्र के लोगों में बेहद रोष है। आज विक्रमबाग क्षेत्र के लोगों के साथ पुल निर्माण के कार्य को विभाग द्वारा अनावश्यक लटकाने के विरोध में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग नाहन के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।