NHAI की लापरवाही के खिलाफ प्रभावित परिवारों का सत्याग्रह... विधायक चंद्रशेखर से मिले विधायक रणजीत सिंह सुरेश कुमार

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 14 सितम्बर :
हमीरपुर ज़िले के अवाहदेवी क्षेत्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की कथित लापरवाही के विरोध में प्रभावित परिवार लगातार सत्याग्रह पर डटे हुए हैं। इसी क्रम में विधायक सुजानपुर कै रणजीत सिंह व विधायक भोरंज सुरेश कुमार ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर विधायक चंद्रशेखर से मुलाक़ात की और उनका हाल-चाल जाना और NHAI के खिलाफ इस सत्याग्रह का पुरजोर समर्थन किया ।
विधायक कै रणजीत सिंह ने कहाँ कि “विधायक चंद्रशेखर का यह कदम केवल एक विरोध नहीं, बल्कि जनहित का महत्वपूर्ण प्रयास है लोगो को उनका हक दिलवाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है और हम इस सत्याग्रह का समर्थन करते है । NHAI द्वारा काम करने वाली कंपनी की लापरवाही से कई परिवारों के घर और आजीविका प्रभावित हुए हैं। यह सिर्फ निर्माण कार्य की समस्या नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी का सवाल है।”