AEFI की जिला स्तरीय मीटिंग में वैक्सीन सेशन के बाद हुई एक शिशु की मृत्यु पर चर्चा

AEFI की जिला स्तरीय मीटिंग में वैक्सीन सेशन के बाद हुई एक शिशु की मृत्यु पर चर्चा

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 24 नवम्बर :
AEFI की जिला स्तरीय मीटिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अजय पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई| इस बैठक में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा
 अधीयक्ष डॉ. अमिताभ जैन (बाल रोग विशेषज्ञ), मेडिकल स्पेशलिस्ट, ग्य्नोकोलोगिस्ट, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट, मिक्रोबिओलोगिस्ट, पैथोलोजिस्ट, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, ज़िला टिका करण अधिकारी उपस्थित रहे|
गाँव द्रबिल में 18/11/2024 को हुए वैक्सीन सेशन के बाद हुई  एक शिशु की मृत्यु पर चर्चा हुई |इस शिशु को 19/11/2024 को मेडिकल कॉलेज नाहन में लाया गया जहाँ उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया | कमेटी में सारे रिकॉर्ड एंव साक्ष्यों पर चर्चा हुई | इस दोरान कमेटी ने पाया की बच्चे को टिका पूरी तरह से उचित तरीके से किया गया | बच्चे को कोई वक्सिन की डोज दो बार नहीं दी गयी | वैक्सीन लगाने में सभी आवश्यक सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्य का निर्वाहन किया|

उस दिन 11 और बच्चों को भी टीकाकरण किया गया जो की स्वस्थ हैं | सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है  तथा स्वास्थय विभाग बेहतरीन सुविधआएं देने के लिए प्रतिबद्ध है|