5 वर्षीय सिल्की ने भी रैडक्रॉस को दिया अंशदान

5 वर्षीय सिल्की ने भी रैडक्रॉस को दिया अंशदान

अक्स न्यूज लाइन, हमीरपुर  02 मार्च :
 जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में अंशदान के लिए एक 5 वर्षीय बच्ची भी आगे आई है। रविवार को उखली में एक सामाजिक समारोह में पहुंचे उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों से प्रेरित होकर 5 वर्षीय सिल्की ने अपनी मां ममता देवी से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में कुछ अंशदान देने की इच्छा व्यक्त की। ममता देवी ने भी तुरंत सिल्की की ओर से 100 रुपये का अंशदान रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव को सौंप दिया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इसके लिए नन्हीं सिल्की और उसकी मां ममता देवी का धन्यवाद किया।