36 किलो चरस की खेप पकड़ी,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़

36 किलो चरस की खेप पकड़ी,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़

अक़्स न्यूज लाइन, सोलन  -- 11 मई 

सोलन पुलिस ने चरस के एक बड़े माफिया का भांडाफोड़ करते हुए किया है। एक किलो चरस के साथ आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी की निशानदेही पर जिला कुल्लू में दबिश देकर 36 किलो चरस की एक बड़ी खेप भी बरामद की है।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबाथू धर्मपुर रोड पर सेलेरियो गाड़ी से आरोपी हरजीत सिंह को दबोचाथा। आरोपी हरजीत से  पूछताछ में पता चला कि वह एक बड़ी डील फ ाइनल करने के लिए इस चरस को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था।
चरस की खेप के स्रोत के बारे में पुलिस को पता चला है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है।

सोलन जिले को ट्रांजिट करते हुए चरस हरियाणा,दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है। एसपी ने बताया कि सोलन पुलिस की टीम ने तस्कर की निशानदेही के आधार पर आनी क्षेत्र में दबिश दी। आनी क्षेत्र से रात के अंधेरे में जंगलों में घंटों ट्रैकिंग करके करीब 36 किलो चरस बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये है।