21.09 करोड़ में नीलाम हुई शराब की 29 दुकानें

एडीसी ने बताया कि दूसरे चरण में 9 इकाइयों में कुल 33 शराब की दुकानों की नीलामी की जानी थी। इनमें से 8 ईकाइयों की 29 दुकानों की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। इन 8 ईकाइयों का कुल आरक्षित मूल्य 21 करोड़ 8 लाख 85 हजार 881 रुपये रखा गया था। ये यूनिटें 21 करोड़ 9 लाख 2 हजार 234 रुपये में नीलाम हुईं। शेष हरोली यूनिट की 4 शराब की दुकानों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि को आयोजित की जाएगी।