15 लीटर अवैध पकड़ीं, आरोपी दबोचा पुलिस ने...

15 लीटर अवैध पकड़ीं, आरोपी दबोचा पुलिस ने...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  30 अप्रैल :  

पांवटा ब्लॉक में पुलिस थाना पुरूवाला की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना आधार पर 15 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जसपाल निवासी गांव टोका नगला अवैध रुप से शराब बनाने व बेचने का धंधा करता है।

एसपी ने न कि पुलिस टीम  ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जसपाल के कब्जे से 15 लीटर अवैध  शराब बरामद की है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरूवाला में HP EXCISE एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।