1 लाख श्रद्धालुओं को तिलक लगा चुके है, नाहन के चतर सिंह

1 लाख श्रद्धालुओं को तिलक लगा चुके  है, नाहन के चतर सिंह

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 23 जनवरी 
साल 2009 में सेवा निवृत्ति के बाद नाहन शहर के श्री जगन्नाथ मंदिर में अब तक करीब एक श्रद्धालुओं सालों से तिलक लगाने वाले पेशे से डीसी ऑफिस में चालक रहे चतर सिंह वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं है लेकिन यहां उनके मंदिर परिसर में की जा रही निस्वार्थ भाव सेवा की हो रही है। सरकारी सेवा से निवृत होकर प्रभु की भक्ति में लीन रहने के लिए उन्होंने ने यहां आने वाले भक्तों के माथे पर तिलक लगाने का जिम्मा ऊठाया । 2009 में डीसी ऑफिस से सेवानिवृत्त हुए चतर सिंह अभी तक करीब एक लाख लोगों को तिलक लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले सालों में आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा में एक ही दिन कई कई हजार श्रद्धालुओं को तिलक कर चुके हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालु अलग से है। वो निश्वार्थ भाव से मंदिर में सेवा में लगे हैं । लोगो के माथे ओर तिलक लगाकर उन्हें असीम आनंद मिलता है। जिसको उनके लिए  शब्दों में कहना मुश्किल है।