साढ़े सात लाख रुपये में नीलाम हुई राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए वाहनों की पार्किंग

साढ़े सात लाख रुपये में नीलाम हुई  राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए वाहनों की पार्किंग
अक्स न्यूज लाइन बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर 4 मार्च : 
उपमंडल सुजानपुर के चौगान में होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए वाहनों की पार्किंग के लिए बोली कार्यक्रम सुजानपुर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छह बोलीदाताओं ने भाग लिया। मेला अधिकारी डॉ रोहित शर्मा की अध्यक्षता में चौगान में बोलीदाताओं ने बोली लगाई। अंतिम बोली अनिल पुरी ने साढ़े सात लाख रुपये की दी। इससे पहले 2024 में पार्किंग करीब पंद्रह लाख रुपये में नीलाम हुई थी। लेकिन इस वर्ष पार्किंग मात्र साढ़े सात लाख रुपये में नीलाम हुई। यह पिछले साल के मुकाबले करीब साढ़े सात लाख रुपये कम है। वहीं 2023 में होली मेले के लिए वाहन की पार्किंग की बोली नौ लाख रुपये में संपन्न हुई
                                          वहीं होली मेले में बिजली व्यवस्था भी बेहतर रहेगी। बिजली सुविधा देने के लिए भी बोली हुई। राजेश कुमार ने बिजली का जिम्मा लेने के लिए छह लाख 38 हजार की अंतिम बोली दी। पिछले साल बिजली सुविधा देने की अंतिम बोली करीब अढ़ाई लाख रही थी। सोमवार को डोम की नीलामी किसी कारणवश सोमवार को नहीं हो पाई है। जल्द ही इसकी तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। छोटे स्टॉल की नीलामी चार से छह मार्च तक होगी। गौर रहे कि इससे पहले झूले की बोली भी पिछले साल के मुकाबले कम हुई थी।
एसडीएम सुजानपुर व मेला अधिकारी डॉ रोहित शर्मा ने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए बोली आयोजित की गई। पार्किंग की अंतिम बोली अनिल पुरी ने साढ़े सात लाख रुपये दी। पिछले वर्ष के मुकाबले यह कम है। बिजली सुविधा देने का जिम्मा राजेश कुमार ने लिया है। उन्होंने छह लाख 38 हजार की अंतिम बोली दी।