हिमाचल स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन में करोड़ों घोटाले के आरोप .....स्कूटी नम्बर पर दिखाई राशन की ढुलाई..... प्रधानमंत्री कार्यालय को भी लिखी गई थी शिकायत,
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 27 मार्च 2023
सिरमौर जिला में स्टेट सिविल कॉरपोरेशन में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है यहां बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले सरकारी राशन को डकार कर करोड़ों के घोटाले को अंजाम दिया गया है। इसका खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा जुटाई गई जानकारी में हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट रितेश गोयल ने कहा कि पिछले कई सालों से इस घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है और इसमें सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ मील मालिक व ढुलाई ठेकेदार की मिलीभगत सामने आई है। आरोपों के मुताबिक सस्ते दामों पर गरीबों को मिलने वाले राशन को सिर्फ कागजों में बटा हुआ दिखाया जाता है जबकि हकीकत में इसे महंगे दामों में बाजारों में भेजा जाता है।
आरोप है कि स्कूटी नम्बर पर यहाँ 10 -10 टन की सप्लाई दिखाई गई है एक ही दिन में एक गाड़ी को कई स्टेशनों पर सप्लाई करते से दिखाया गया है जो कि बिल्कुल भी संभव नहीं है क्योंकि इन सब की दूरी एक दूसरे से करीब 200 किलोमीटर से भी दूर है।