हिमाचल पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर को किया सम्मानित
अक़्स न्यूज लाइन, मंडी -17 दिसंबर
हिमाचल पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन का जिला स्तरीय समारोह बल्ह खंड के चौगान पैलेस में आयोजित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम बल्ह अमर नेगी मौजूद रहे। मुख्यातिथि निवेदिता नेगी ने कहा कि आप सब की सेवाओं से ही आज हिमाचल शिखर पर पहुंचा है। हिमाचल के विकास में पेंशनर का पल पल का सहयोग शामिल है। सभी ने अपनी उम्र का अहम हिस्सा प्रदेश की उन्नति के लिए दिया है।
मुश्किल पड़ने पर प्रशासनिक अधिकारी भी आप लोगों से सलाह लेना नहीं भूलते। एसडीएम बल्ह अमर नेगी ने सभी पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के जिम्मेदार नागरिक हो। आपने कई सरकारों को लाने में सहयोग दिया है। अपने अनुभवों को युवा पीढ़ी से साझा करते हुए उन्हें जिम्मेदारियों का बोध करवाए। वहीं मतदान को लेकर भी स्वयं जिम्मेदार बने व अपने बच्चों को जागरूक करें।
इस अवसर पर 80 वर्ष आयु के ऊपर के सदस्यों को शाल टोपी देकर सम्मानित किया। जिनमे एनसी शर्मा ,भगत राम ,मुनीलाल , हरदेव सिंह गुलेरिया, मानसिंह गुलेरिया ,भूमि देवी शर्मा, ध्यान सिंह भभौरिया, गौरीमल गोयल, कान सिंह, जयराम, कृष्ण सिंह ,अनंत राम, रतन सिंह रावत, संत राम ठाकुर, दुर्गा दास ,शौकत अली ,कश्मीर सिंह गुलेरिया, पुरुषोत्तम बख्शी राम , दीवान चंद गुप्ता और रघुनाथ गुलेरिया को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त 14 यूनिटों के प्रधान व सचिव भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किए गए। राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला प्रधान हिमाचल वेलफेयर एसोसिएशन मंडी हरीश शर्मा व महासचिव रोशन लाल कपूर ने मुख्यातिथि सहित सभी सदस्यों का स्वागत व आभार प्रकट किया और पेंशनर एसोसिएशन के उपलब्धियों व कार्यों की चर्चा विस्तार से करते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की। इस अवसर मांडव्य कला मंच और कर्मा बैंड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ उप प्रधान जै एस चंदेल, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सहसचिव रविंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया सहित 14 यूनिट के प्रधान ,सचिव , सदस्य व अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।