हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों भविष्य अंधकारमय न रिजर्वेशन, न पेंशन विधानसभा में विधायक डॉ जनक राज बोले..

हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों भविष्य अंधकारमय न रिजर्वेशन, न पेंशन विधानसभा में विधायक डॉ जनक राज बोले..

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 22 मार्च :  अरुण साथी

 शनिवार को विधानसभा में बीजेपी विधायक डॉ जनक राज ने सरकार द्वारा राज्य के हजारों आउट सॉर्स कर्मचारियों के साथ किये जा रहे वायदों पर अपने वक्तव्य मे कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर सरकार को कटघरे खड़ा किया।
 

डॉ जनक राज ने कहा कि करीब 50 हजार इन कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है। आउट सॉर्स को न रिजर्वेशन का लाभ मिल रहा है और न ही कोई पेंशन का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब वो।सरकारी सेवा में थे तब मैंने खुद इन कर्मचारियों की मुश्किलों को बड़े करीब से देखा है।
 विधायक ने सदन में कहा कि सच्चे मायनों में आउट सॉर्स कर्मी देवता है  जो कभी बीमार नही होते, बीमारी में आना पड़ता है,सरकार की तरफ से न सिक लिव मिलती है और न कोई सीएल का प्रावधान है।

 इन कर्मचारियों को दुःख दर्द होता है, इनके भी परिवार है,विधायक ने आरोप लगाया कि अफसर शाही भी इनका शोषण कर रहीं है। कर्मचारियों को सर्विस रूल का डर दिखा कर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि कोई सर्विस रूल इन पर लागू नही है।
 उन्होंने कहा कि आउट सॉर्स के लिये कोई नीति नही बनाई, ऐसे इनका कोई शोषण नही रोक सकता। पूर्व में क़भी कि मूझे खुद ठेकेदार ने ऑफर दी थी 2 कर्मी आप के घर रख देता हूँ 10 में भर्ती कर देता हूँ, यह तो एक मिसाल है ।
 

जनक राज ने साफ कहा कि सरकार कोई नीति इनके लिए नही बना सकती क्योंकि हाई कोर्ट इजाजत नहीं देगा, 6 लाख से ज्यादा बेरोजगार अदालत चुप नही रहेंगें।
 

विधायक ने सदन में अनुरोध किया कि  सरकार इन कर्मचारियों को सर्विस व लीव रूल के तहत लाये, न्यूनतम वेतन दे। अटल पेंशन लागु करे व हरियाणा की तर्ज पर फैसला लें।