सड़क किनारे देवताओं के चित्रों का यह कैसे विसर्जन...
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 05 दिसंबर :
शहर में कहीं कहीं आये दिन लोग अपने घरों के पूजा स्थल से देवताओं के पुराने चित्रों प्रतिमाओं को पीपल के पेड़ के नीचे रख छोड़ते है ऐसे सवाल है कि यज कैसा विसर्जन है , देवताओं के चित्रों व प्रतिमाओं का अपमान हो रहा है। और लोग पाप के भागीदार भी बन रहे है। सालों साल जिन देवताओं को पूजा उनकी प्रतिमाओं व चित्रों का विसर्जन भी शास्रों अनुसार ही होना चाहिए न कि सडकों..