उपायुक्त कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन

उपायुक्त कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन
अक्स न्यूज लाइन नाहन, 25 अप्रैल : 
जिला प्रशासन सिरमौर ने आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में देश व प्रदेश के सभी लोग उनके साथ है। इस शोक सभा में सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान सहित उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।