अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 सितंबर :
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में प्रवेश प्रथम व द्वितीय सोपान कोर्स का समापन व दीक्षा संस्कार और बैज प्रदान समारोह पूर्ण हुआ। विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी तथा उप प्राचार्य मनोज कुमार को इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्काउट मास्टर डा० इन्द्रजीत सिंह संगीत शिक्षक, राका चंद्र सेमवाल गणित शिक्षक और गाइड कैप्टन सुकेश कौर द्वारा स्कार्फ व वोगल पहनाकर स्वागत किया तथा प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बच्चों को बधाई दी और अनुशासन में रहकर देश व समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
उपरोक्त तीनों प्रवेश प्रथम व द्वितीय कोर्स 10 सितम्बर से शुरू हुए और 20 सितम्बर तक लगभग 10 दिन चले, जिसमें स्काउट मास्टर डा० इन्द्रजीत सिंह संगीत शिक्षक व राका चंद्र सेमवाल गणित शिक्षक और सुकेश कौर पंजाबी शिक्षिका ने बच्चों को स्काउट एवं गाइड्स आंदोलन, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, स्काउट/ गाइड नियम, वर्दी की जानकारी, झंडा गीत, भलाई कार्य , पायनिरिंग,सीटी व संकेत, प्राथमिक उपचार वाइड खेल, टैंट, आग जलाना व आग पर नियंत्रण पाना, रस्सी की गांठें, अनुमान लगाना , पैट्रोल, ट्रुप या दल आदि की जानकारी के साथ साथ हाईक जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में प्रवेश कोर्स पूर्ण कर चुके स्काउटस व गाइड्स का दीक्षा संस्कार करने के साथ साथ, प्रवेश प्रथम व द्वितीय सोपान कोर्स पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को प्रमाण पत्र बैज के रूप में प्रदान किए गए।