सूरजपुर में 24 लीटर अवैध शराब पकड़ी, आरोपी धरा पुलिस ने..

सूरजपुर में 24 लीटर अवैध शराब पकड़ी, आरोपी धरा पुलिस ने..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 31 मार्च :  

पांवटा साहिब में पुलिस ने मिली गुप्य गुप्त सूचना के आधार पर 24 लीटर अवैध शराब बरामद की है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि मामले मे आरोपी अंकुश पॉटर रमेश निवासी सूरज पुर की गोशाला से 24 लीटर अवैध शराब पकड़ी है।
 एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।