अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 16 अक्टूबर :
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में नशा मुक्ति अभियान,इको क्लब, रोवर्स एवं रेंजर्स ,रेड रिबन क्लब और भूगोल विभाग के माध्यम से स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, दीपक सजावट प्रतियोगिता, पर्यावरण अनुकूल दिवाली आधारित रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई । यह सारे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता हेतु करवाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी ने कि उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभाव बताए और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने दीपावली की सभी को शुभकामनाएं दी और संदेश दिया कि दिवाली को प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण अनुकूल मनाएं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में नशा मुक्ति अभियान स्लोगन लेखन में प्रियंका प्रथम काजल द्वितीय और सिमरन तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में स्वीटी पलक और कनिका की रंगोली प्रथम रही। प्रदूषण मुक्त दिवाली पोस्टर में उर्वशी प्रथम इप्शिता द्वितीय सौंदर्या तृतीय स्थान पर रहीं। दीप सजावट प्रतियोगिता में पलक प्रथम रितु द्वितीय और वर्तिका तीसरे स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्रो कमल चौधरी डॉ जितेंद्र ठाकुर, डॉ सुमन शर्मा, प्रो प्रमोज शर्मा, डॉ सपना राणा ,प्रो राजीव कुमार, डॉ उमा देवी , डॉ अरविंद पुरी ,प्रो संदीप शर्मा सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।