2.066 किलोग्राम गांजा पकड़ा, मोटर साइकिल पर जा रहे दो युवक धरे.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 24 अप्रैल :
पांवटा में पुलिस के DETECTION CELL ने मतरालियों रामपूर घाट में मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों के कब्जे से 2.066 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले में आरोपी
सनी पुत्र विनोद कुमार व रीतिक पुत्र काला .निवासी बंगाला बस्ती कुन्जा मतरालियों पांवटा साहिब जोकि अपने मोटरसाइकिल न. एचपी 17 एच 4867 पर जा रहे थे ।
डीएसपी ने बताया कि तालाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से 2.066 कि.ग्रा. गांजा बरामद किया गया । पुलिस थाना पुरुवाला मे आरोपीयों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।