राज्य सहकारी बैंक सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक आयोजित ...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 24 अप्रैल :
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ जिला सिरमौर इकाई को एक बैठक गुरुवार को नाहन में आयोजित की गई। होटल कबीरा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष टीसी गुप्ता ने की।
संघ के महासचिव इस्लाम अली ने जारी एक बयान में बताया कि बैठक में सदस्यों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए धन्यवाद किया गया। अध्यक्ष ने इस अवसर पर आग्रह किया कि सदस्य मजबूती से आगे बढ़े ताकि लंबित मांगो को पूरा करवाया जा सके। इस्लाम अली ने आम सभा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
बैठक में कर्मचारियों की पेंशन, पीएफ आदि को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर संघ के करीब 30 सदस्य उपस्थित थे।