हीरानगर, सलासी और अन्य क्षेत्रों में 13 को बंद रहेगी बिजली
अक्स न्यूज लाइन -- हमीरपुर , 10 अगस्त - 2023
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 13 अगस्त को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते हीरानगर, बिजली बोर्ड विश्राम गृह, पक्का भरो, श्यामनगर, गोपालनगर, हिम अकादमी स्कूल, झनियारा, केंद्रीय विद्यालय, गंदा नौण, मटाहणी, आयकर कार्यालय, एडीआर सेंटर, झनियारी, दड़ूही, सलासी और आस-पास के इलाकों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
-0-





