हमीरपुर में सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना रहे हैं मुख्यमंत्री : सुनील शर्मा बिट्टू

शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलू में पाठशाला के भूतपूर्व विद्यार्थियों के सम्मान समारोह एवं एनएसएस शिविर के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि जोल सप्पड़ में बन रहे मेडिकल कालेज के नए परिसर में नर्सिंग कॉलेज, डेंटल कॉलेज, कैंसर केयर संस्थान, एक अलग मातृ-शिशु अस्पताल और अन्य संस्थानों का प्रावधान भी किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां रोबोटिक सर्जरी जैसी कई मॉडर्न टैक्नोलॉजी भी लाने जा रहे हैं। इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय, बहुतकनीकी कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों तथा राजकीय स्कूलों में भी उत्कृष्ट सुविधाएं शुरू की जाएंगी, जिससे हमीरपुर और इसके आसपास के जिलों के बच्चों को हमीरपुर में ही सभी तरह के कोर्स उपलब्ध होंगे।
स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि इन्होंने अपनी मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद से जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं, जिसके लिए संस्थान को भी इन पर गर्व है। उन्होंने इन पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया और स्कूल की सीनियर सेकंडरी विंग और प्राइमरी विंग को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समाज के सभी वर्गों, विशेषकर उपेक्षित एवं जरुरतमंद वर्गों के लिए ऐसी योजनाएं आरंभ की हैं, जिनकी केवल हिमाचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश भर में सराहना हो रही है। इससे पहले, प्रधानाचार्य सुभाष चंद धीमान और एनएसएस प्रभारी मनोहर लाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। भूतपूर्व विद्यार्थियों सुरेश कुमार, अश्वनी शर्मा और नरेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे। समारोह में उपस्थित भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के लिए मौके पर ही हजारों रुपये की धनराशि का अंशदान किया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित लघु नाटक और अन्य प्रस्तुतियों को सभी ने खूब सराहा। समारोह में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस नेता राजेश आनंद, निशांत शर्मा और अन्य नेता, भूतपूर्व विद्यार्थी एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. कमल शर्मा, प्रीतम शर्मा, बीके शर्मा, दलीप शर्मा, ओम प्रकाश और अन्य सदस्य, एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।