अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 2 अगस्त :
कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त वितरण समारोह के तहत आतमा परियोजना व कृषि विज्ञान केन्द्र की सहभागिता से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे कुल्लू जिला के विभिन्न पंचायतों के लगभग 200 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। जिसमें महिला समूह के प्रगतिशील महिला किसानों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस समारोह के दौरान डॉ० ऋतु गुप्ता परियोजना निदेशक आतमा कल्लु ने विभाग में चल रहे विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। समारोह की अध्यक्षता डा राकेश देवल सह-निदेशक उच्च भूमि कृषि अनुसंधान एवं प्रसार केंद्र कुल्लू ने की।
समारोह के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र कुल्लू के वैज्ञानिक डाॅ भूपेन्द्र प्रधान वैज्ञानिक क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, डॉ० सुरेन्द्र कुमार ठाकुर कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान, डॉ राधिका नेगी सब्जी विज्ञान विशेषज्ञ, डा० रमेश लाल कीट - वैज्ञानिक, डाॅ सुरेन्द्र बंसल, पशुपालन विशेषज्ञ आदि ने विभिन्न विषयों से किसानों को अवगत कराया।
समारोह में कृषि, बागवानी, पशुपालन विभिन्न विषयों की जानकारी किसानों से साझा की गई। डॉ० सुशील शर्मा, उप निदेशक कृषि विभाग कुल्लू ने विभाग के विभिन्न योजना से किसानों को अवगत कराया। समारोह में कृषि , बागवानी, पशुपालन विभिन्न विषयों की जानकारी किसानों से साझा की गई। डॉ सरिता मारपा, उप-परियोजना निदेशक आतमा कुल्लू ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इस दौरान किसानों ने अपने कई प्रश्नों का वैज्ञानिक समाधान पाया।