जिला परिषद किन्नौर की त्रेहःमासिक बैठक रिकांग पिओ के जिला परिषद सभागार कक्ष में आयोजित
इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और गत बैठक के मुद्दों पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में आय-व्यय के अनुमोदन पर चर्चा की गई और 15वें वित्तायोग के अंतर्गत प्राप्त राशि व आर.एल.बी टाइड ग्रांट की राशि के उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
निहाल चारस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जिन गांव में एच.आर.टी.सी के रूट बंद किए गए हैं उनकी जानकारी स्थानियों तक पहुंचाए ताकि ग्रामीणों को सूचना उपलब्ध रह सके और वे आवाजाही का अन्य इंतजाम कर सकें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को जिला के जिन प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त चिकित्सकों के पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए गए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला पंचायत अधिकारी संजय तोमर ने किया और जिला परिषद की बैठक के विभिन्न मुद्दों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी घनश्याम दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी व खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।





