शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य निष्कासित, डीसी ने जारी किए आदेश...

शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य निष्कासित, डीसी ने जारी किए आदेश...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 जुलाई  :
जिला सिरमौर के विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत शिलांजी के वार्ड नं0-7 के सदस्य सुभाष चंद को विकास कार्यो में धंधली बरतने के आरोप सत्य पाए जाने पर पद से बर्खास्त कर दिया गया है। 

वार्ड सदस्य के खिलाफ कारवाई करते हुए डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि जांच में  वार्ड सदस्य को पंचायती राज अधिनियम उल्लंघना करने, प्रत्यक्ष लाभ अर्जित करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाया गया है। 

डीसी ने बताया कि दोषी पंचायत सदस्य को पद से निष्काषित कर दिया गया तथा ग्राम पंचायत शिलांजी के वार्ड नं0-7 पंचायत सदस्य पद को रिक्त घोषित करने के आदेश जारी किए है।आदेशों के अनुरूप अयोग्य घोषित किए गए पंचायत सदस्य सुभाष के  छः वर्ष के लिए चुनाव  लड़ने पर भी पाबंदी रहेगी । 

डीसी ने अपने आदेशों में वार्ड सदस्य  को निर्देश दिए कि वो 23070 रुपये की धनराशि तुरंत पंचायत निधि के खाते में जमा करवाने के निर्देश दिए गए।