शिक्षा मंत्री 09 फरवरी को जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
 
                                अक्स न्यूज लाइन शिमला, 08 फरवरी :
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 09 फरवरी, 2024 को जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रातः 9.30 बजे तमशाल पहुंचेंगे तथा तमशाल से खारला सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह प्रातः 10.30 बजे देयोली में ग्राम पंचायत पुजारली नम्बर 3 व धराड़ा तहसील टिक्कर में सराधार-फरोग तथा नकसेटली धड़ीकुप्पड़-गरोट और उसके साथ लगते क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने वाली ऊठाउ पेयजल आपूर्ति योजना व ग्रेवेटी पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत वह प्रातः 11.30 बजे नरैन रोड पर दरोटी नाला में उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना शरौंथा का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 12.30 बजे टिक्कर पहुँच कर आईटीआई भवन का उद्घाटन करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे व पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            