शिक्षा मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व० ठाकुर रामलाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

अक्स न्यूज लाइन शिमला 06 जुलाई :
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की 23वीं पुण्यतिथि पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर रोहित ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की विकासात्मक सोच के चलते उनके कार्यकाल के दौरान जुब्बल-कोटखाई एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित हुआ। ठाकुर रामलाल ने बिना भेदभाव व समान दृष्टिकोण से जुब्बल नावर कोटखाई में ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल में ढांचागत विकास को गति दी। वह ज़मीन से जुड़े नेता थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन प्रदेश की जनता की सेवा के लिए समर्पित किया। वह हिमाचल निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्व० यशवंत सिंह परमार की सरकार में वरिष्ठ मंत्री भी रहे। स्व० ठाकुर रामलाल तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और जुब्बल-कोटखाई की जनता ने उन्हें लगातार 9 बार विधायक बनने का आशीर्वाद दिया।
रोहित ठाकुर ने बताया कि स्वर्गीय ठाकुर रामलाल एक ही विधानसभा (तत्कालीन जुब्बल कोटखाई)क्षेत्र में निरंतर जीतते रहे और कभी भी पराजित नहीं हुए जो हिमाचल प्रदेश की राजनीती में एक रिकॉर्ड है जो आज तक कायम है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनके साथ बिताए यादगार पलों को सभागार में बैठे लोगों के साथ साझा किया। जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त रोहड़ू और चौपाल विधानसभा क्षेत्र से बढ़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता ठाकुर रामलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए।
रोहित ठाकर ने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में नवाजे विजेता
रोहित ठाकुर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम सिरठी-कोहलाड़ा में आयोजित 20वीं ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता सिरठी के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और स्थानीय युवक मण्डल को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता कराते रहने का आह्वान किया जिससे कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिल सके और वह नशे से दूर रह सके।
उन्होंने बतया कि हमारा क्षेत्र एक पहाड़ी क्षेत्र है और यहाँ पर क्रिकेट जैसे खेलों के लिए सीधे मैदानो की उपलब्धता कम है फिर भी सीमित संसाधनों के चलते इस तरह की प्रतियोगिता करवाना एक प्रशंसनीय कार्य है जो निरंतर चलते रहने चाहिए।
रोहित ठाकुर ने बताया कि सिरठी गाँव के साथ उनका एक घनिष्ठ सम्बन्ध है और विकास की दृष्टि से यहाँ कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी श्रृंखला में जुब्बल से सिरठी की महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार भी वितरित किये और स्थानीय युवक मण्डल को 50000 रुपये देने की घोषणा की।
-०-