शिक्षा बोर्ड ने भी कर दिया व्यवस्था परिवर्तन.....वार्षिक परीक्षा शुल्क दो बार बढ़ा दिया
अक्स न्यूज लाइन .. नाहन, 21 नवम्बर अरूण साथी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी अन्य क ई विभागों तर्ज पर व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सूबे के हजारों छात्रों वसूले जाने वाले वार्षिक परीक्षा शुल्क दो बार बढ़ाते हुए अभिावकों पर आॢथक
बोझ लाद दिया है। ऐसे गरीब परिवारों के मुश्किल का सामना क रना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार मार्च 2024 में
दसवीं के छात्रों से अब 850 रूपए की बजाए 950 रुपये वसूले जाएगें।
शिक्षा बोर्ड ने पूर्व में वसूले जा रहे शुल्क में 20 प्रतिशत इजाफा किया था। लेकिन अब बोर्ड ने एक बार फिर वार्षिक परीक्षा शुल्क में 100 रुपये का इजाफा करके छात्रों के साथ अन्याय किया है। उधर अब दसंवी के छात्रों से माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए अलग से 100 रुपये वसूलने के आदेश भी अधिसूचना में दिए गए है।