नाहन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला स्तरीय बाल मेला का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 दिसम्बर :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया| यह बाल मेला जिला सिरमौर के 14 पीएम श्री विद्यालय के लिए आयोजित किया गया| इसमें सभी पीएम श्री विद्यालयों ने भाग लिया|
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा उपनिदेशक ( गुणवत्ता) मैडम रीटा गुप्ता जी ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया| और साथ ही साथ उन्होंने जिला सिरमौर से आए सभी बालकों का एवं उनके साथ आए एस्कॉर्ट टीचर्स का औपचारिक रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभ आशीष दिया|
आज की प्रतियोगिताएं तीन विभिन्न स्तरों पर आयोजित की गई प्राथमिक, उच्च प्राथमिक ,और वरिष्ठ माध्यमिक वर्गों में कराई गई | प्रतियोगिताओं का समापन जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं प्रधानाचार्य डाइट श्री राजीव ठाकुर जी और कार्यक्रम की अध्यक्षा जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी मैडम रीटा गुप्ता ने सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया|जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री राजीव ठाकुर जी ने सभी पीएम श्री विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को शुभ आशीष प्रदान किया एवं प्रेरक वचन कहे| इन प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर पर समूह नृत्य में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ प्रथम, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पांवटा साहिब द्वितीय स्थान पर रहे|
उच्च माध्यमिक स्तर पर कक्षा छठी से आठवीं में अनुष्का चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग प्रथम, वंशिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोंटा साहिब द्वितीय स्थान पर रहे| कक्षा 9 वीं से 12वीं के समूह नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग प्रथम, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन दूसरे स्थान पर रहा|
कक्षा नौवीं से 12वीं में एकल नृत्य में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा साहिब की अंजना प्रथम और आज के बारिश माध्यमिक पाठशाला कोटी बाउंच के सचिन दूसरे स्थान पर, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनोरा का हर्ष तृतीय स्थान पर रहा|
एकल गीत प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर पर अंजना राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नाहन प्रथम, और सूर्यांश राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पोंटा साहिब द्वितीय, मीनाक्षी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ तीसरे स्थान पर रही| एकल गीत छठी से आठवीं कक्षा में अनुज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन शिवानी द्वितीय , और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग नवनीत अत्री तीसरे स्थान पर रहे|
एकल गीत 9 वीं से 12वीं में प्रज्वल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग प्रथम , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ महक द्वितीय ,और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब जय किशन तीसरे स्थान पर रहे | चेस खेल 9वीं से 12वीं से में समर प्रताप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन प्रथम, मानवी आज के बारिश माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ द्वितीय और अमन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा तीसरे स्थान पर रहे|
टी एल एम एग्जीबिशन में छठी से आठवीं में आयुष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहु प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा साहिब शालवी राजपूत द्वितीय स्थान पर रही| कविता वाचन में कक्षा पहली से तीसरी में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पोंटा साहिब के सभ्या प्रथम , राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ की शिवांशी कश्यप द्वितीय स्थान और राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गर्ल्स नाहन की आराध्या तीसरे स्थान पर रही |फैंसी ड्रेस शो में कक्षा पहली से तीसरी में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गर्ल्स नाहन के युवान ठाकुर प्रथम स्थान पर, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पौंटा साहिब की आलिया दूसरे स्थान पर, और राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ की मिताली शर्मा तीसरे स्थान पर रही| फन गेम प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर का आयोजन कराया गया यह कक्षा पहले से तीसरी के बच्चों के लिए आयोजित की गई इसमें प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांवटा साहिब की अल्फ़िज़ा प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गर्ल्स नाहन दिव्यांशु द्वितीय, और राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ के पार्थ तीसरे स्थान पर रहे|
क्विज कंपटीशन चौथी से पांचवी कक्षा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ प्रथम, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पांवटा साहिब द्वितीय, और राजकीय प्राथमिक पाठशाला गर्ल्स नाहन तीसरे स्थान पर रहे| कक्षा छठी से आठवीं में क्विज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन प्रथम , आज के बारिश माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब द्वितीय, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा साहिब तीसरे स्थान पर रहे| क्विज प्रतियोगिता में नवीन से 9वीं से 12वीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोंटा साहिब प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन द्वितीय, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ तीसरे स्थान पर रहे |योगा चौथी और पांचवी कक्षा के लिए रहा जिसमें प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक पाठशाला गर्ल्स नाहन और द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ ने लिया|
समूह गीत प्रतियोगिता 9 वीं से 12वीं में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन ने प्राप्त किया| कक्षा नौवीं से 12वीं की स्किट एवं रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोंटा साहिब ने प्राप्त किया| कक्षा 9 से 12वीं तक के साइंस प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में प्रथम स्थान निवेदिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़, द्वितीय स्थान दिव्यांशु तोमर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन और तृतीय स्थान पर राबिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन रही |कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में दिव्यांशु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहु प्रथम, आर्यन अत्री जीएसएस आज के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग द्वितीय, और प्रिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोंटा साहिब तीसरे स्थान पर रही |इस अवसर पर समस्त समग्र शिक्षा परिवार उपस्थित रहा|




