नाहन: शहर में स्पीड लिमिट कैमरों की दरकार, बेकाबू हो रहे हैं दो पहिया वाहन चालक, एसपी बोले जल्द फ़ैसला लेंगे...

नाहन: शहर में स्पीड लिमिट कैमरों की दरकार, बेकाबू हो रहे हैं दो पहिया वाहन चालक, एसपी बोले जल्द फ़ैसला लेंगे...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  04 अक्तूबर  :   अरुण साथी

शहर में बढ़ते ट्रेफ़िक व सड़कों पर हवा से बातें करते हुए बेक़ाबू हो चूके   दो पहिया वाहन चालकों खास तौर से बाईकरों पर शिकंजा कसने के लिए अब स्पीड लिमिट कैमरों की दरकार है। आरोप है कि सड़क सुरक्षा को लेकर  जिला प्रशासन प्रति माह बैठकों का दौर चलता है लेकिन ओवर स्पीड को काबू करने के लिए आज तक शहर में पुलिस ने स्पीड लिमिट कैमरे  स्थापित नहीं करवाए।

 शहर में ओवर स्पीड के कारण दो पहिया वाहन चालकों के हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। ओवर स्पीड में, इन हादसों में आमने सामने की टक्कर, बेकाबू हो कर विपरीत दिशा में जाकर दुर्घटना ग्रस्त   होना या फिर सड़क पर स्किड हो कर गिरना आम बात है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों व सड़क पर पैदल चल रहे लोगों की जान जोखिम में है।
 
शहर मेँ ओवर स्पीड के चलते प्रमुख सड़क कई स्थल एक्सीडेंटल प्वाइंट बन चुके हैं। मिसाल के तौर डाइट संस्थान के नजदीक 15 दिन के अंदर 3 हादसे हो चुके हैं। इसके अलावा एमसी चौक पर सीएमओ ऑफिस की औऱ जाते समय ज्यादातर वाहन गलत दिशा में जाकर एंट्री कर रहे हैं। यहां हादसे भी हो रहे हैं। अक्सर वाहन आपस में टक्कराने से  बाल बाल बचते हैं।

मांग की जा रही है कि वाहन चालकों व सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए सड़क सुरक्षा से जुडी अफसरशाही को बडे हादसे का इंतजार किये बिना समय रहते जागना चाहिए और ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए शहर के मॉल रोड, गन्नूघाट, एमसी चौक व डाइट संस्थान के नजदीक प्रमुख सड़क पर     स्पीड लिमिट कैमरे स्थापित किये जायें।

 जिले के एसपी एनएस नेगी ने ज़िला  मुख्यालय की सड़कों पर दिन रात बाईकरों व अन्य वाहनों की ओवर स्पीडिंग के मामलों में कहा कि पुलिस लगातार ओवर स्पीड के चालान कर रही है। जल्द ही शहर की प्रमुख सड़क पर स्पीड लिमिट कैमरे लगाए जाने है इस बारे जल्द ही मीटिंग का आयोजन करके फैसला लिया जाएगा।