शहर में सड़कों के किनारे पड़े सैकड़ों पत्थर रोड़े -नगर परिषद ने जहमत नहीं उठाई

शहर में सड़कों के किनारे पड़े सैकड़ों पत्थर रोड़े   -नगर परिषद ने जहमत नहीं उठाई

नाहन, 25 नवम्बर  शहर में सड़कों के किनारे सालों से सैकड़ों पत्थर व रोड़े पड़े है जिनको नगर परिषद ने उठाने जहमत नहीं उठाई है। नगर परिषद क्षेत्र के क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर लोगों द्वारा निर्माण कार्यों के दौरान फेंके गए सपना पत्थर दाएं बाएं पड़े हैं। सालों से  साफ करने के मामले में नगर परिषद ने चुप्पी साध रखी है।  पैदल चलने वाले लोगों को लोगों को जगह जगह जगह पत्थर पुरानी इंटें व इंटरलॉक टाइलें परेशानी का कारण बनी है। कोई बार तो लोग इन में उलझ कर गिर भी पड़ते हैं। यह मामला पहले भी नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अन्य पार्षदों के संज्ञान में लाया गया लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जगह.जगह पड़े पत्थर, रोड़े इंटरलॉक टाइल्स अगर एकत्र की जाए तो नप प्रशासन निर्माण कार्य में आसानी से खपाया जा सकता है और पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी। सड़कों के दाएं बाएं पड़े यह पत्थर शहर की सुंदरता को भी दाग लगा रहे हैं जिनसें मुक्ति मिलेगी। इस मामले में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि यह कि यह मामला जल्दी निपटा जाएगा इस बारे में कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे कि कि वह सड़कों किनारे पड़े इस मैट्रियल को एकत्रित करवाने के आदेश करें।