शराब की 468 बोतलें बरामद , पुलिस ने दो आरोपी धरे
नाहन, 29 अक्टूबर : जिला सिरमौर की एसआईयू टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो सड़का पर कालाअंब की तरफ से आ रही एक गाडी से शराब की बोतलों बड़ी खेप बरामद की है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि टीम ने सुचना मिलते ही हाईवे पर दो सड़का के नजदीक नाका लगा दिया। एसपी ने बताया कि सुचना मिली थी कि शराब तस्कर रणबीर उर्फ रानी निवासी कोलर तथा उसका बेटा कुणाल उर्फ कन्नु गाड़ी न.
एचआर-26- बीयू- 7077 स्कोर्पियो में कालाअंब की तरफ से भारी मात्रा मे बहारी राज्य से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे है। एसपी ने बताया कि स्कोर्पिओ गाड़ी को कुणाल उर्फ कन्नु द्वारा गाडी न.एचपी-17-ई-9333 जीप कम्पास द्वारा एस्कोर्ट किया जा रहा है। मीणा ने बताया कि टीम ने तुरन्त दोसडका में नाका लगा दिया। करीब तड़के 5:10 बजे दोनों गाडियां को रोक कर चेक किया गया तो पहली गाडी न एचपी-17 ई-9333 में बैठे चालक ने पुछने पर अपना नामकुणाल पुत्र श्री रणबीर सिंह निवासी.गांव व डाकघर कोलर,तहसील पांवटा साहिब, बताया तथा पिछली गाडी में बैठे व्यक्ति जो गाड़ी न. एचआर- 26-बीयू -7077 स्कारपिओ को चला रहा था ने अपना नाम रणबीर सिंह
पुत्र श्री लाल सिंह निवासी.गांव व डाकघर कोलर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया तलाशी के दौरान गाडी में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 408 बोतलें व बीयर क ी 60 बोतलें बरामद हुई। एसपी ने बताया कि गाडी न.एचपी-17- ई-9333 में कोई सन्दिग्ध वस्तु बरामद न हुई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना नाहन में आबकारी अधिनियम अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।