चिकित्सकों ने 28 किलोमीटर पैदल चलकर वृद्ध मरीज को दी जरूरी चिकित्सा सेवा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पखरेर के गांव बाराड निवासी लज्जे राम बीपीएच (बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया) के पुराने मरीज हैं। हाल ही में उनकी फोली कैथेटर अवरुद्ध हो गई थी। अत्यधिक कमजोरी और परिवहन साधन उपलब्ध न होने की स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थुनाग से डॉ. अभिषेक के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने 14 किलोमीटर का दुर्गम पहाड़ी रास्ता पैदल तय कर बाराड गांव पहुंचकर कैथेटर को सफलतापूर्वक बदला और उन्हें राहत प्रदान की।
डॉ. दीपाली शर्मा ने कहा कि आपदा के पहले दिन से ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर प्रभावितों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।